अवश्य लगवाएं कोविड का टीका-चंद्रशेखर यादव

 हरिद्वार। रानीपुर मोड़ स्थित कृष्णा आश्रम में समाजवादी पार्टी व सामाजिक संस्था टीम जीवन की और से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क कोविड जांच व वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोगों की कोविड जांच करने के साथ वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस अवसर पर सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि जीवन अमूल्य है। इसलिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे में अपने जीवन की रक्षा के लिए लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और चिकित्सकों की देखरेख में इलाज कराएं। इस दौरान डा.राजेन्द्र पाराशर, लव दत्ता, श्रवण शंखधार, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, आशीष डुड़ेजा आदि मौजूद रहे।