पतंजलि योगपीठ पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर जताया रोष
हरिद्वार। बाबा रामदेव के खिलाफ पतंजलि योगपीठ पर प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किए जाने पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि एलोपैथी चिकित्सकों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकद्मे दर्ज होने से साफ हो गया है कि कोई कुछ भी कहता रहे। कितना भी अत्याचार करे। इसके विरोध में आवाज उठाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकद्मे दर्ज कर उत्पीड़न किया जाएगा। विमला पाण्डे ने कहा कि केंद्र सरकार के संरक्षण में कोरोना काल में मरीजों का जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे डाक्टरों को बदनाम कर उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने के बजाय उन पर सवाल उठाने वाले यूथ कांग्रेस के नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। युवा कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई से साफ हो गया है कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर ही बाबा रामदेव एलोपैथी चिकित्सकों के खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब निर्दोष जनता केंद्र सरकार की नाकामियों के चलते दवाई, ऑक्सीजन, अस्पताल की अवस्थाओं की वजह से अपनी जान गवा रही थी, तब बाबा रामदेव कहां थे। सरकार की नाकामी के चलते कोरोना महामारी में बेरोजगारी के साथ महंगाई चरम पर है। गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, सब्जियों व जरूरी चीजों के बढ़ते दामों पर कभी बाबा रामदेव कभी कुछ नहीं बोलते। बाबा रामदेव केवल केंद्र सरकार को बचाने का काम करते हैं। देश की गरीब जनता से उन्हें कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकद्मे को तत्काल वापस लिया जाए और बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।