प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन करा रहे तीर्थ पुरोहित
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहित समाज की और से कोरोना काल में जरूरतमंदों की निरंतर मदद की जा रही है। तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते काम बंद होने से गरीब, असहाय लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हुआ तो तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा रसोई का शुभारंभ किया। मां गंगा रसोई से हर रोज 600 से ज्यादा लोगों को भोजन वितरित कर उनकी भूख मिटाने का काम किया जा रहा है। जरूरतमंदों को कच्चे राशन से लेकर हर सम्भव मदद तीर्थ पुरोहित समाज की और से की जा रही है। अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, उमा शंकर वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, ब्रजेश वशिष्ठ, सत्यम, रजनीश गर्ग, सागर बत्रा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मोनू बागडोलिये, विजय प्रधान, विपुल प्रधान, महेश तुंबडिया, वासु कौशिक, मोहित गोस्वामी, अंकुर पालीवाल, मृदुल शास्त्री आदि लोगों के सहयोग से ज्वालापुर में संचालित की जा रही मां गंगा रसोई में रोजाना 600 लोगों के लिए आलू, पूरी और अलग से 200 लोगों के लिए दाल और चावल तैयार कर उनके पैकेट बनाकर कर गरीब, जरूरतमंदों को भेजे जा रहे हैं। सौरभ सिखौला ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य और धर्म है। इसी के दृष्टिगत तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से मां गंगा रसोई प्रारंभ की गई है। बाहर से आने वाले यजमानों लिए भी भोजन की व्यवस्था लगातार की जा रही है। ट्रेन और बसों से अस्थि प्रवाह करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी तीर्थ पुरोहितों का काम यजमानों से चलता है। इसलिए यजमानों की सेवा करना भी तीर्थ पुरोहितों का कर्तव्य है। कोरोना कर्फ्यू चलने तक अन्नपूर्णा रसोई से लोगों को भोजन वितरित किया जाता रहेगा।