दूसरे दिन भी टीकाकरण शिविर में लोगों ने लगवाई वैक्सीन
हरिद्वार। सोमवार को दूसरे दिन भी रामलीला भवन कनखल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शिविर जारी रहा। दूसरे दिन भी कइ्र लोगों ने शिविर में टीकाकरण करवाया। शिविर में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से वैक्सीनेशन किया गया। दूसरे दिन 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण शिविर के दूसरे दिन भी कनखल क्षेत्र के लोग लोगों को शिविर का लाभ मिला। राम लीला कमेटी के शैलेंद्र त्रिपाठी ने टीकाकरण का कार्य मंगलवार को भी जारी रहेगा। जैसा कि पूरे भारतवर्ष में कोविड19 यानि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है कनखल क्षेत्र के पूर्ण टीकाकरण हेतु हम प्रशासन का पूरा पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। जब तक कनखल में 45 वर्ष से अधिक आयु का एक भी व्यक्ति बिना टीकाकरण से रहित हैं तब तक हम प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते रहेंगे। दूसरे दिन शिविर में सचिन गौतम,देवादी शर्मा ,रजनीश भारद्वाज ,मनोज कुमार खन्ना,पुनीत त्रिपाठी ,अभय शर्मा, गंगा शरण भारद्वाज,रवि कुमार प्रजापति रजत त्रिपाठी,हिमांशु राजपूत आदि का सहयोग रहा।