भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का स्वागत किया
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का हरिद्वार पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान और जिला महामंत्री विकास तिवारी के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि सेवा ही संगठन अभियान के निमित्त एवं मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 30 मई को वह हरिद्वार जनपद में सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। जिनमें राशन किट वितरण, रक्तदान, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण एवं वैक्सीनेशन के प्रोत्साहन जैसे कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे।