अधिवक्ता ने आईएमए महासचिव सहित दो चिकित्सकों के खिलाफ दी तहरीर
हरिद्वार। अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने थाना कनखल में तहरीर देकर आईएमए के महासचिव डा.जयेश एम लेले व डा.राजन शर्मा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। मुकद्मा दर्ज नहीं होने पर न्यायालय जाने की चेतावनी भी दी है। प्रैस को जारी बयान में जानकारी देते हुए अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने कहा है कि देश विदेश में योग व आयुर्वेद को प्रतिष्ठा दिलाने वाले स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के साथ उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। एक न्यूज चैनल पर आयोजित डिबेट में आईएमए के महासचिव डा.जयेश लेले व डा.राजन शर्मा ने बाबा रामदेव के साथ अभद्रता की। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए दोनो चिकित्सकों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। यदि पुलिस मुकद्मा दर्ज नहीं करती है तो वे अदालत की शरण में जाएंगे।