कोरोनाकाल में जरूरतमंदो को सहयोग करने का प्रयास जारी

 हरिद्वार। समाजसेवी अविनाश शुक्ला जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को कोरोना काल में पूरा करने की कोशिशें लगातार कर रहे हैं। उनके द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। समाजसेवी अविनाश शुक्ला ने कहा कि कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन की वजह से रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाले गरीब मजदूर वर्ग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में बेरोजगार होकर घर बैठे हाथ ठेली, फड़ लगाने वाले तथा मजदूर वर्ग को बेरोजगारी व महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। गरीब मजदूर वर्ग परिवार के लिए दो वक्त का भोजन तक जुटाने में असमर्थ हो गया है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चाय पत्ती आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मोदी सरकार कोरोना काल में देशवासियों के जीवन की रक्षा करने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। सभी को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोविड के खिलाफ जंग में सहयोग देना चाहिए।