सेवा ही संगठन के तहत महिला मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित

 हरिद्वार। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड के नेतृत्व में जिला रक्त कोष पर सेवा ही संगठन के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें बहुत भारी संक्या में महिला ने रक्त दान किया। कोरोना काल भारतीय जनता पार्टी ने जरूर जरूरतमंद लोगों की मदद की है। महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ ने बताया की लोगों के घर जाकर माक्स ओर सेनीटाइजर साबुन ओर महिला मोर्चा की महिलाओं ने दवाइयां बाटी जो लोग कोविड से पीड़ित थे अपने घर से उनको भोजन बनाकर दिया। अनु कक्कड़ प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा ने कहा ऐसे ही हम पिछले 15 दिन से सूचना मिल रही थी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो रही है इसको देखकर महिला मोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व के राष्ट्रीय नेतृत्व के हमने तय किया मोदी जी के साथ वर्ष की सरकार सफलता पूर्ण होने पर हरिद्वार के तीनों मंडलों की महिला मोर्चा की बहनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से उन लोगों को ब्लड डोनेट कर रहे हैं जिनको ब्लड की जरूरत है। आज के रक्तदान शिविर में टोटल 57 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ और 16 यूनिट रिजर्व रखा गया यह यूनिट हरिद्वार ब्लड बैंक को मिली हैं 23 महिलाए बीपी, हीमोग्लोबिन आदि बढ़ने की शिकायत होने पर रक्तदान करने से वंचित रह गई। जिसकी वजह से उन्हें वापिस उनके घर भेज दिया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा हरिद्वार की जिलाध्यक्ष रीता चमोली,संगीता गिरी, मर्दुला सिंघल, पुनम माखीजा,विना राजपूत, रंजना चतुर्वेदी, उमा चैहान, पुनम माखन, ममता सैनी, सुचिता गोयल, सरिता सिंह, पुष्पा शर्मा, मीनाक्षी मित्तल, शालिनी अग्रवाल आदि महिलाए एवं ब्लड बैंक टीम से डॉ रविन्द्र चैहान दिनेश लखेड़ा, रैना दीदी,कुलदीप, महावीर चैहान,राखी जीतमान ,रजनी चैधरी ,सतीश ठाकुर, मनोज चमोली, नरेंद्र चैहान, बेबी सिमरन एवं गगन नामदेव, वासु पाल,आदित्य झा, मधुर वासन आदि का शिविर में विशेष सहयोग रहा।