कार्य में लारवाही पर सस्पेंड करने की चेतावनी,लम्बित मामलों के 15दिन में करे निस्तारण

 मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने दिए अधिनस्थों को निर्देश


हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही करने वाले कोतवाली, थाने और चैकी के प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बुधवार को मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने आगाह करते हुए पुराने अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही कोरोना से बचाव के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में जिले के सभी थाने और कोतवालों की बैठक लेते हुए एसएसपी ने कहा कि सीओ अपने-अपने सर्किलों में समय-समय पर थानावार विवेचनाओ की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा करें। कोई भी घटना घटित होती है तो सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना जरूर करें। समस्त थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक गंभीर अपराधों व धोखाधडी, बलवे से सम्बन्धित मुकदमों के वाछिंत अभियुक्तगणों की गिरफ्तार सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात उक्त हेतु टीम गठित कर अभियान भी चलाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किल मे जो विवेचनाएसआर कैश काफी समय से लम्बित चल रहे है उनका शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराते हुये अवगत करायेगे। कहा कि कोरोना वायरस की घातक दुसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है अतः इसकी रोकथाम हेतु मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग होना बहुत आवश्यक है जिस हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए मास्क न पहनने वाले के विरुद्ध समय-समय पर कानूनी कार्यवाही करते हुये शासन के आदेश निर्देशो का पालन कराना सुनिश्चित करेगे। कहा कि पुराने अपराधियों पर नजर रखी जाए। एसएसपी ने कहा कि अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाए। शराब तस्कारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये। कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, खनन, नशा, जुआ जैसी गतिविधियां किसी भी दशा में न होने दें। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर जैसी कार्रवाई करें। जनपद के कुछ थानो मे वाहन चोरो के खिलाफ  अच्छी कार्यवाही की जा रही है लेकिन कुछ थानों में अभी भी वाहन चोरी के विरुद्ध काफी प्रकरण लम्बित है जिन्हे अभियान के रुप में टीम गठित कर वाहन चोरी के गिरोह को चिन्हित करते हुए उनके  पुराने रिकार्ड चैक करते हुए सत्यापन किया जाये तथा वाहन चोरों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये  जनपद के अधिकांश थानों द्वारा एनडीपीएस के अन्तर्गत अच्छी कार्यवाही की जा रही है फिर भी जनपद में सभी थानों एंव नारकोटिक्स सैल द्वारा आपसी समन्वय बनाकर ओर अच्छी कार्यवाही की जा सकती है जिससे एनडीपीएस के अन्तर्गत अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। जिन थानों के क्षेत्रों में नकबजनी के अपराधों का खुलासा नहीं हो पा रहा है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर तत्काल टीम गठित करते हुये उनका अनावरण की कार्यवाही करे। जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग एंव ब्राच रुटों पर सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु समय दृसमय पर चैकिंग करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये साथ ही जिन स्थानों पर अधिकांश दुर्घटना होती है वह स्थान चिन्हित करते हुए सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाते हुए उनका समाधान करवाया जाये जिससे कि काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश राय, एएसपी विशाखा अशोक, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत अन्य सीओ और कोतवाल मौजूद रहे। क्राइम बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इससे पूर्व बुधवार को सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।