जनपद में कोरोना संक्रमण के 18 नये मरीजों की पहचान,एक भी मौत नही

 हरिद्वार। जनपद में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से काफी कम संक्रमितों का आॅकड़ा हो गया है। रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 18 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50757 हो गयी है। रविवार को जनपद में एक भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। इसके सापेक्ष 70 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद रविवार को जनपद में 18 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 70 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को 18 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50757 हो गयी है। अभी करीब तीन हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। रविवार को कोविड केयर केन्द्रों से 03 तथा होम आइसोलेशन से 67 कुल 70 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 127 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। जनपद मे एक्टिव केस 216 से घटकर 149 हो गये है। रविवार को 5711 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 3141 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या घटकर 02 हो गई है। रविवार तक तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 287434 लोगों को तथा 18 से 44 वर्ष आयु के 176900 लोगों का टीकाकरण किया गया।