कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 350 को लगायी वैक्सीन


 हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में भेल सेक्टर वन स्थित बाल मंदिर स्कूल में आयोजित टीकाकरण शिविर में 18 प्लस आयु वर्ग के 350 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान एवं डा.विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक स्थिति उत्पन्न करने वाली कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व महामारी को मात देने में सक्षम है। इसलिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना को मात देनी है तो टीका जरूर लगवाएं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन का टीका जीवन बचाने के लिए संजीवनी बूटी के समान है। सभी को अभियान को लाभ उठाते हुए अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि विष्णलोक कालोनी, बंगाली कालोनी, लेबर कालोनी, एचईसी कालोनी, ईटी हाॅस्टल आदि इलाकों में निरंतर अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिविर में 350 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी। पार्षद हितेश चैधरी, विनीत जैन एवं शोभित गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन का टीका लगवाने के साथ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को बार-बार धोना आदि कोविड नियमों का पालन भी अवश्य करें। नियमों का पालन कर ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है। अंकित, सचिन अरोड़ा, ब्रिजेश शर्मा, सुनील पाण्डे आदि शिविर के संचालन में सहयोग किया।