युवक ने फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त श्रवणनाथ नगर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार नगीना देहात जनपद बिजनौर निवासी पंकज 22 वर्ष पुत्र रामकुमार पिछले डेढ़ साल से हरिद्वार में रहकर जिला अस्पताल के पास एक मेडिकल में काम कर रहा था । वह श्रवणनाथ नगर स्थित हरमिलाप भवन में रह रहा था। बुधवार सुबह लोगों ने सूचना दी कि भवन की छत पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। कमरे में किसी भी तरह का पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। चैकी प्रभारी ने कर्मचारी के परिजनों और गांव में बातचीत की। जिसके बाद पुलिस को मालूम हुआ कि पिछले कुछ समय से युवक बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।