साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार को सेनेटाइजेशन करने की मांग

 हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने प्रशासन से साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह बुधवार को लागू करने की मांग की है। साथ ही साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजारों को सेनेटाइज करने की मांग की है। पंकज माटा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा है कि लंबे लाॅकडाउन के बाद सरकार व प्रशासन ने व्यापारियों को राहत देते हुए बाजार खोलने का समय बढ़ाया है। जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। सप्ताह में छह दिन दुकानें खुलने से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को बाजार खोलने की छूट देने के साथ बार्डर पर भी नियमों को शिथिल करना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक हरिद्वार आ सकें। माटा ने कहा कि जनपद में कोरोना के केस बेहद कम हो गए हैं। इसके बावजूद सर्तकर्ता जरूरी है। व्यापारियों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। व्यापारी स्वयं भी कोविड नियमों का पूरा करें और ग्राहकों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। दुकानों पर भीड़ के समय उचित दूरी का पालन सुनिश्चित करें। जिससे कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन को साप्ताहिक बंदी में सभी बाजारों को पूरी तरह सेनेटाईज करना चाहिए।