एसएसपी ने सड़क दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरान,दिए निर्देश

 


हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात टीम के साथ हाईवे पर होने वाली दुर्घटना को लेकर दुर्घटना प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने उक्त जगहों पर सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने एनएचएआई के अलावा आरटीओ को हाईवे पर बने कट को सुधारने, लाइटें और सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। सोमवार को एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपद में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण करने के लिए एसएसपी बहादराबाद से रुड़की होते हुए नारसन बॉर्डर एवं भगवानपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पॉट) का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप राय, सीओ यातायात बिजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ रुड़की, यातायात निरीक्षक रुड़की, आरटीओ समेत एनएचएआई के अधिकारी शामिल रहे। बताया जाता है कि हाल ही में बने हाईवे में कुछ कमियां पुलिस अधिकारियों ने पाई। जिसमें कई जगह कट अधिक बड़े बनाए गए हैं तो कहीं जगह कट को गलत तरीके से बनाया गया है। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान कई कट दोबारा बनाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को कहा है। साथ ही उन्होंने कट के आसपास पर्याप्त लाइट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। कई जगह हाईवे पर रेलिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।