भेल से रिटायर्ड कर्मी ने की फाॅसी लगाकर आत्महत्या
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सेक्टर 3 निवासी रिटायर्ड भेल कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक अनिल धीमान 65 वर्ष कुछ वर्ष पहले भेल से रिटायर हुए थे। सोमवार शाम को उन्होंने खुदकुशी कर ली। इसका पता तब चला जब बेटा घर पहुंचा। उन्होंने देखा कि फांसी के फंदे में अनिल धीमान लटके हुए हैं। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसआई विक्रम धामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रिटायर भेल कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।