नशे को कहें अलविदा अभियान‘ के तहत पुलिस ने जागरूकता के साथ दिलाये संकल्प
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह में हरिद्वार जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक और संकल्प दिलवाने का अभियान जारी है। नशे को कहें अलविदा अभियान‘‘ के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर पालिका एवं व्यापार मंडल शिवालिक नगर के सहयोग से सेक्टर 3 बी०एच०ई०एल० क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगे हुए भांग के पौधे जो कि नशा करने वाले व्यक्तियों द्वारा नशा किए जाने के रूप में प्रयोग किए जाते हैं, को नष्ट किया गया तथा लोगों को इस संबंध में बताया गया कि इस तरह भांग के पौधों से नशा करने वाले लोग भांग के पेड़ की पत्तियों को नशे के रूप में प्रयोग करते हैं। अक्सर ऐसा नशा करने वाले लोग इन झाड़ियों में उसे मसलते हुये देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में सेक्टर 3 के आसपास इस प्रकार के समस्त उपजे भाँग के पोधो को नष्ट किया गया। भविष्य में बीएचएल क्षेत्र में इस तरह के पौधे जो कि जगह जगह हो गए हैं अन्य संस्थाओं जैसे बीएचईएल आदि की मदद से पुलिस की मौजूदगी में नष्ट कराए जाएंगे। नशे के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशा ना करने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा लोगों को सेक्टर 3 बीएचएल में एकत्रित कर जागरूक भी किया गया। अभियान को आगे बढ़ाते हुए रविवार के दिन थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चंडीघाट बस्ती एवम कांगड़ी गांव में जन जागरूकता अभियान चलते हुए राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को नशा ना करने और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं श्यामपुर पुलिस ने ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कांगड़ी गांव में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में पूर्व प्रधान राजेश कुमार, सोनुपाल, विजेंदर सिंह, लक्ष्मण, जयपाल, फकीरचंद, महिपाल, मामचंद, लक्की उपस्थित रहे। इसी तरह हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार कस्बे, गांव, ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र मैं ड्रग्स जागरूकता अभियान सप्ताह की तर्ज पर लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक अभियान जारी है। जिसमें नशे से होने वाले बीमारी और लत के बारे में विस्तार से बताया जाता ताकि लोग नशे के दुष्प्रभाव को अच्छे से जान सके। अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने व्यापारियों व शिवालिक नगर पालिका के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र में भांग के पौधों को काटा। दूसरी ओर थाना सिडकुल पुलिस द्वारा भी राजा बिस्कुट पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों एवं सिडकुल पार्किंग में चालक एवं परिचालकों को नशा न करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के संबंध में अवगत करा कर सचेत किया गया। पुलिस की ओर से इस तरह का अभियान जारी रहेगा।