पल्स पोलियों की खुराक बच्चों को पिलाने का किया आहवान

 


हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्पलाईन के तत्वाधान में पल्स पोलियो के लगाए गए शिविरों में बच्चों को मास्क, टाॅफी, सेनेटाइजर, फल, बिस्किट वितरित किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में पोलियो की खुराक पिलायी गयी। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जटवाड़ा पुल सहित विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। सुनील अरोड़ा ने कहा कि देश से पोलियो समाप्त हो रहा है। सरकार द्वारा पोलिया अभियान के तहत नन्हें मुन्ने बच्चों को पोलिया की खुराक दी जा रही है। जिससे बच्चे पोलियो मुक्त हो सकें। देश के भावी कर्णधार बच्चे ही होते हैं। बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य तय करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का संरक्षण संवर्द्धन सभी की सहभागिता से किया जाना चाहिए। कोरोना काल में बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने का दायित्व अभिभावकों का ही होता है। डा.कोमल व डा.नालिन्द ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाना है। अभिभावकों को पोलियो खुराक के प्रति जागरूक रहकर प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए। महासभा एवं कोविड हेल्पलाईन के सदस्यों द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरित करना प्रशंसनीय है। इस दौरान अभिषेक सेठी, मनु काजला आदि ने सहयोग किया।