जरूरतमंदो,असहायो को कराया भोजन
हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन एवं गंगा घाटों पर भिक्षा मांगने वालों को खाना खिलाया। ट्रस्ट के सचिव पवन कुमार ने बताया कि हाथीवाला पुल, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में गरीब, असहाय परिवार जो झुग्गी झोंपड़ियों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनको खाना वितरित किया गया। हाथी पुल पर भीख मांग कर गुजर बसर करने वाले कई भिखारियों को खाना खिलाकर मन को तसल्ली मिलती है। पवन कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते निम्न वर्गो के समक्ष परिवारों के लालन पालन में भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो रही हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि हरकी पैड़ी और विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में भिखारी रहते हैं। कोरोना के चलते बाहर से श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं। ट्रस्ट के माध्यम से लगातार भिखारियों एवं जरूरतमंदों को सेवा करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि निराश्रितों की सेवा में अपना योगदान अवश्य दें। खाना वितरित करने वालों में रामप्रसाद शर्मा, मिलन कुंवर, सुरेश शर्मा, घनश्याम शर्मा व प्रताप आदि शामिल रहे।