चैकी प्रभारी के साथ अभद्रता करने वाले चार गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त सप्तऋषि चैकी प्रभारी सुनील रावत के साथ मारपीट करने वाले हरियाणा निवासी तीन भाई समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। पुलिस के अनुसार बीती शनिवार रात को भीमगोड़ा में चैकी प्रभारी सुनील रावत चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान चैकी प्रभारी द्वारा मास्क न पहनने पर यात्रियों से पूछने पर विवाद हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रविवार की शाम को जमानत दे दी गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हार्दिक पुत्र सुनील कुमार, सुनील कुमार पुत्र हरबंस, अमित पुत्र हरबंस लाल, नितिन पुत्र हरबंस लाल निवासी रोहतक हरियाणा बताया है।