एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बैठक में सामाजिक सेवा कार्य तय

 हरिद्वार। एलायंस क्लब इंटरनेशनल हरिद्वार के कैबिनेट की बैठक गत दिवस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एले इ. मनोज गोयल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। कोविड संक्रमण को ध्यान मे रखकर विचार विमर्श के बाद वर्ष 2021-22 मे किये जाने वाले समाजिक सेवा कार्य तय किए गए। पौधारोपण, मेडिकल कैम्प,रक्तदान शिविर,सामूहिक विवाह, गरीब व असहाय बच्चो के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य आदि एवम हापुड़ मे बन रहे एले कैंसर अस्पताल को पूरा करने के लिये सहयोग जैसे निर्णय लिये गए। इस अवसर पर एले कुलभूषण सक्सेना,वीडीजी-1,एले शान्तनु श्रीवास्तव व अन्य कैबिनेट सदस्य के अतिरिक्त , एले इ. अरुण कुमार दादू,एले इ.सतीश अरोड़ा, एले एडवोकेट राज कुमार चैहान आदि ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। मुख्य अतिथि एलेइ. अविनाश चंद्र ओहरी की उपस्थिति व आशीर्वाद रहा। उन्होंने बताया कि एलायंस क्लब इंटरनेशनल की हरिद्वार इकाई ने अभी उत्तराखण्ड सरकार को 200 भोजन किट भेट की है। बैठक में एले श्रीराम गुप्ता ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।