नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नाबालिग के गर्भवती होने के बाद ही परिजनों को दुष्कर्म के बारे में मालूम हो सका। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गत दिवस रविवार की रात को सलेमपुर निवासी एक पिता ने शिकायत कर बताया कि उसकी बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। 4 माह की गर्भवती होने के बाद परिजनों को बेटी ने दुष्कर्म की जानकारी दी। आरोप है कि आरोपी युवक ने डरा धमका कर नाबालिग से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी अर्जुन पुत्र मेघराज निवासी पूरनपुर रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं।