युवा पीढी को नशे की लत से बचाने के लिए सामाजिक संगठनांे से आगे आने की अपील
हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व समाजसेवी गुलशन खत्री ने धर्मनगरी की गली गली में अवैध रूप से चल रहे गांजा, चरस, शराब, स्मैक आदि मादक पदार्थो के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व आमजन से संगठित होकर विरोध करने की अपील की है। प्रैस को जारी बयान में गुलशन खत्री ने कहा है कि धर्मनगरी हरिद्वार में गली गली में अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार के चलते युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। आसपास ही आसानी से नशा उपलब्ध होने के कारण युवा वर्ग लगातार नशे की लत का शिकार हो रहा है। शहर नशे के आगोश में डूबता जा रहा है ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विपक्ष, समाज व सामाजिक संगठन सभी चुप्पी साधे बैठे हैं। मादक पदार्थो के अवैध कारोबार पर चुप्पी इससे भविष्य में होने वाले भयंकर परिणामों की सूचक है। जिन कंधो पर समाज ओर युवा शक्ति के भविष्य को संवारने एवं समाज की जिम्मेदारी है। कहीं ना कहीं उन्हीं लोगो का इस कारोबार को संरक्षण प्राप्त है। जिस वजह से आए दिन पुलिस कार्यवाही में नशे के सौदागरों के पकड़े जाने के बावजूद नशे का कारोबार निर्बाध रूप से फलफूल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि संगठित होकर मादक पदार्थो के धंधे का विरोध नहीं किया गया तो उड़ता पंजाब की तर्ज पर एक दिन हरिद्वार की कहानियां सुनने को मिलेंगी। इसलिए सभी को आगे आकर नशे के अवैध कारोबार का विरोध करना चाहिए। जन संघर्ष मोर्चा इस कारोबार ओर इसे संरक्षण देने वाले सफेद पोशो के विरूद्ध संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।