ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से कुम्भ मेला में तैनात लेखाकार की मौत

 हरिद्वार। मेला प्रशासन में तैनात वरिष्ठ लेखाकार संजय शर्मा की ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से मृत्यु हो गई है। उद्यान विभाग हरिद्वार के कर्मचारी संजय शर्मा कुम्भ मेला में प्रतिनियुक्ति पर थे, उनके निधन पर मेला अधिकारी दीपक रावत, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र और देहरादून-मसूरी प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह सहित मेला प्रशासन के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि देर रात उनकी मौत हो गई है, संजय शर्मा बहुत ही काबिल और हंसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, उनके निधन पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है। सिडकुल थाना एसओ लखपत बुटोला ने बताया कि देर रात उनकी घर पर ही मौत हो गई थी। उनके परिजनों ने बताया कि ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने की वजह से उनकी मौत हुई है, हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।