ठेकेदार ने की पत्रकार के उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग
हरिद्वार। शिवालिक नगर निवासी सरकारी ठेकेदार मोहित भारद्वाज ने एक तथाकथित पत्रकार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जिला सूचना अधिकारी कार्यालय तथा गैस प्लांट चैकी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहित भारद्वाज ने बताया कि उनकी सामाजिक और व्यापारिक छवि को धूमिल करके उनसे उगाही करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन करके उनके खिलाफ गलत सूचनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मोहित भारद्वाज ने बताया कि जब उन्होंने अपने आसपास के मीडिया जगत से जुड़े लोगों से उस पत्रकार की पहचान पूछी गई तो अधिकांश वरिष्ठ पत्रकारों ने इस तथाकथित पत्रकार को पहचानने से इंकार कर दिया तथा जिला सूचना अधिकारी ने भी इस पत्रकार को पहचानने से इंकार कर दिया। मोहित चैहान ने पूरे मामले की जांच कर डरा धमका रहे व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की मांग की। मोहित चैहान ने कहा कि लगातार मुझे फोन कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। निर्माण कार्यो में भी व्यवधान उत्पन्न युवक द्वारा किया जा रहा है।