पीएसी में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराई एनसीआर

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में भाजपा महिला नेत्री ने पीएसी में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई है।  भाजपा की जिला महामंत्री अनामिका शर्मा का पिछले काफी समय से पीएसी में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात सुनीता पत्नी वीरेंद्र से विवाद चला रहा है। शुक्रवार को अनामिका शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी पड़ोसन सुनीता ने नाली का कूड़ा निकालकर गली के बीच में डाल दिया। इतना ही नहीं गाली गलौच भी की। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने महिला कर्मचारी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। बता दें कि पूर्व में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है।