देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह सबका साथ सबका विकास विचारधारा पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएंगे ताकि सबका विकास हो सके। शनिवार को मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पहली बार पत्रकार वार्ता करते हुए धामी ने कहा कि उनका फोकस युवाओं पर होगा। कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए धामी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कोई चुनौती नहीं है बल्कि एक अवसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता लोगों से मिलकर पार्टी द्वारा विकास कार्य को उनके सामने रखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता एकजुट है और पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा पर अपनी बात रखते हुए धामी ने कहा कि इस मामले की ढंग से पैरवी की जाएगी क्योंकि यात्रा कई लोगों के लिए रोजगार का अवसर है। कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा। धामी ने कहा कि प्रदेश में पलायन पर भी जमकर प्रहार किया जाएगा ताकि पर्वतीय जिलों में खाली हो चुके गावों में ग्रामीणों को पुनः बसाया जा सके। पार्टी ने पिथौरागढ़ में पैदा हुए एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे एक आम कार्यकर्ता को राज्य की सेवा के लिए नियुक्त किया है। हम लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे। हम कम समय में दूसरों की मदद से लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं। वही दूसरी ओर भाजपा सांसद अजय भट्ट ने पुष्कर सिंह धामी के विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद कहा कि हम इस फैसले से खुश हैं। हमें एक युवा नेता मिला है। बेहतर अंतर से 2022 विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इससे पहले जारी एक बयान में उन्होंने कहा था कि चुनाव को लेकर भाजपा लोगों की सुरक्षा और बेहतरी से समझौता नहीं करती, पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में हम ही हमारा आदर्श वाक्य है। हम कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतेंगे, मतगणना के दौरान उन्हें जवाब मिलेगा।
समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएंगे -पुष्कर सिंह धामी
देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह सबका साथ सबका विकास विचारधारा पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएंगे ताकि सबका विकास हो सके। शनिवार को मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पहली बार पत्रकार वार्ता करते हुए धामी ने कहा कि उनका फोकस युवाओं पर होगा। कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए धामी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कोई चुनौती नहीं है बल्कि एक अवसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता लोगों से मिलकर पार्टी द्वारा विकास कार्य को उनके सामने रखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता एकजुट है और पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा पर अपनी बात रखते हुए धामी ने कहा कि इस मामले की ढंग से पैरवी की जाएगी क्योंकि यात्रा कई लोगों के लिए रोजगार का अवसर है। कहा कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा। धामी ने कहा कि प्रदेश में पलायन पर भी जमकर प्रहार किया जाएगा ताकि पर्वतीय जिलों में खाली हो चुके गावों में ग्रामीणों को पुनः बसाया जा सके। पार्टी ने पिथौरागढ़ में पैदा हुए एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे एक आम कार्यकर्ता को राज्य की सेवा के लिए नियुक्त किया है। हम लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे। हम कम समय में दूसरों की मदद से लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं। वही दूसरी ओर भाजपा सांसद अजय भट्ट ने पुष्कर सिंह धामी के विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद कहा कि हम इस फैसले से खुश हैं। हमें एक युवा नेता मिला है। बेहतर अंतर से 2022 विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इससे पहले जारी एक बयान में उन्होंने कहा था कि चुनाव को लेकर भाजपा लोगों की सुरक्षा और बेहतरी से समझौता नहीं करती, पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में हम ही हमारा आदर्श वाक्य है। हम कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतेंगे, मतगणना के दौरान उन्हें जवाब मिलेगा।