डकैती कांड के मामले की पुलिस जांच तेज,कुछ सदिग्धों को लिया हिरासत में

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दिन दहाड़े ज्वैलर्स के शोरूम में हुई डकैती के मामले में पुलिस की पड़ताल तेजी से जारी हैं। पुलिस की माने तो मामले में चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दावा है कि डकैती के मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। जबकि पुलिस और एसओजी की टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बदमाशों की धरपकड़ के लिए गई हैं। बताते चले कि बीते गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे शंकर आश्रम के समीप मोरा तारा ज्वैलर्स के शोरूम में छह हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर डकैती कर करोड़ो रूपये के आभूषण लूटते हुए घटना को अंजाम दिया था। बदमाश करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। डकैती की घटना के बाद सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोष जताते हुए पुलिस अधिकारियों के सामने शुक्रवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने गत दिवस पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली थी। घटना वाले दिन ही एसएसपी ने कड़ा तेवर अपनाते हुए रेल चैकी इंचार्ज उमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही कोतवाली प्रभारी को सात दिनो का समय दिया है।  पुलिस की ओर से बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी सहित 10 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुड़की क्षेत्र से बीती रात चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है संदिग्धों से पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। वहीं पुलिस की टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली में बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।