यूपी के मुख्यमंत्री से सीख ले राज्य सरकार

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था कांवड़ यात्रा और चारधाम यात्रा पर निर्णय ले पाने पर सरकार फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की आजीविका के लिए दोनों यात्राओं को खोला जाना चाहिए। सरकार को योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए कि कैसे उन्होंने प्रयागराज कुंभ या अन्य यात्राओं के लिए श्रद्धालुओं को छूट दी। प्रदेश सरकार को भी अपने निर्णयों पर पुनर्विचार कर यात्राएं खोलनी चाहिए।