हाईटेक पार्कों के निर्माण के साथ साथ पूर्व में बने पार्कों का जीर्णोद्धार करने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल (सेठी) के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एक प्रतिनधिमंडल के साथ हरिद्वार रुड़की विकास के सचिव डॉ.ललित नारायण मिश्रा से मुलाकात की। सचिव को एक मांग पत्र सौंपकर उतरी व मध्य हरिद्वार, कनखल में खाली स्थानों पर बड़े हाईटेक पार्कों के निर्माण के साथ साथ पूर्व में बने पार्कों का जीर्णोद्धार करने की मांग की। साथ ही उतरी हरिद्वार एवं मध्य हरिद्वार में आस्था पथों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में बहुत सी जगह खाली पड़ी है। जिस पर जनहित में आधुनिक पार्कों का निर्माण होना चाहिए। जिससे हरिद्वार में हरित शहर के साथ-साथ बुजर्गों और बच्चों को खेलने एवं टहलने के लिए एक अच्छे पार्क की व्यवस्था भी हो सके। पिछले कई वर्षों से शहर में पार्कों के निर्माण की मांग जनता करती आ रही है। जो पार्क बने हुआ है उन पर भी कई जगह कब्जे हो गए, तो कई जगह पार्कों में अनिमितताओं की वजह से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे पार्कों में समुचित पथ प्रकाश की व्यवस्था के साथ हरित पार्कों का निर्माण होना चाहिए। महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि ऐसे आधुनिक पार्कों की जरूरत हरिद्वार की जनता को है, जिसका उपयोग हो सके। हरिद्वार में लगातार बढ़ते निर्माण के कारण अब खाली जमीनें भरती जा रही है। समयानुसार सरकारी उपयोगी जमीनों का लाभ जनता को मिलना चाहिए। सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने जल्द से जल्द निरीक्षण कर पूर्व निर्माणधीन पार्कों का सौंदर्यकरण एवं नए पार्कों के निर्माण की बात का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, देशराज शर्मा, मुकेश कुच्छल, राजेश भाटिया शामिल रहे।