हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घर में घुसकर मारपीट के मामले में तीन महिलाओं सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोप है कि पूरणपुर गांव में तीन महिलाओं समेत आठ लोगों ने घर में घुसकर सामान फेंकने के साथ साथ मारपीट की थी। रानीपुर पुलिस के मुताबिक धनीराम पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम पूरणरपुर साल्हापुर ने शिकायत देकर बताया कि उनके पिता बृजपाल पुत्र निहाल को वर्ष 1986 में ग्राम पूरणपुर में भूमि आवंटित हुई थी। तभी से उनका परिवार उस पर काबिज हो गए थे। दो साल पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। आरोप है कि तारा पुत्र बलवन्त, मोन्टू पुत्र राजू, रोबिन पुत्र तारा, जगसैन पुत्र कुन्दन, रेखा पत्नी मांगेराम, रामस्वरूप, सुनित पुत्र जगसैन, रूमा पत्नी बबलू, बबली पत्नी तारा निवासीगण ग्राम पूरणपुर साल्हापुर आदि जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने की फिराक में है। कब्जे की नीयत से बीती 27 मार्च को लाठी डंडे लेकर उनकी झोपड़ी में घुसकर सामान फेंकना शुरू किया। गाली गलौच और लाठी डंडों से हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घर में घुसकर मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज