झूठा मुकदमा दर्ज कराकर छवि खराब करने की साजिश-राठौर

 हरिद्वार। महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में विधायक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज होने के बाद  विधायक सुरेश राठौर ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि षड़यत्र के तहत उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है। जिन लोगों ने मुकद्मा दर्ज कराया है। वे रंगदारी के मामले में जेल जा चुके हैं। झूठा मुकदमा दर्ज कर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक सुरेश राठौड़ ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि मुकद्मा दर्ज कराते समय अदालत को भी गुमराह किया गया। मुकद्मा दर्ज कराने वालों ने अदालत से इस तथ्य को छिपाया है कि मुझे ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का प्रयास करने पर उन्हें उनके खिलाफ मेरे द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उन्हें जेल भेजा था। विधायक सुरेश राठौर ने दावा किया कि मुकद्मा दर्ज कराने वालों की आॅडियो वीडियो सबूत के तौर पर उनके पास है। सुरेश राठौड़ ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए तथाकथित लोग मुझे झूठे मुकदमे में फसाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण में सभी को मेरी ओर से सहयोग प्रदान किया जाएगा। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जो लोग इस षड्यंत्र में शामिल हैं, उनके चेहरे बेनकाब होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि झूठा मुकद्मा दर्ज कराने वालों की छवि को पूरा समाज जानता है।