हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन सहित सात अन्य मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी घर में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी के अनुसार रानीपुर निवासी रवि सैनी के घर में घुसकर युवकों ने मोबाइल चोरी कर लिया था। जबकि एक अन्य युवक रामकमार ने भी पुलिस को यही शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आदिल उर्फ टोना व सलमान उर्फ सरकारी पुत्र युसूफ निवासी गढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की करीब दस मोबाइल बरामद की है।
मोबाइल चोरी करने वाला दो आरोपी गिरफ्रतार