15 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसआई चरण चैहान, एसआई बिरेंद्र, कांस्टेबल जयपाल, दीपक डबराल व अनिल ने चेकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती पीर वाली सड़क टंकी के पास से शहजाद निवासी जोरासी थाना रूड़की को 15 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।