विभिन्न विकास योजनाओं को आमजन तक पहुचाने के लिए शिविर 2सितम्बर से

 हरिद्वार। दो सितंबर से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शहर से लेकर देहात तक कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीणध्शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण के लिए विभागों और बैंकों का संयुक्त रूप से स्वरोजगार कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। 2 सितम्बर को नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रुड़की, नगर पालिका लक्सर, 3 सितंबर को नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लंढौरा, विकासखण्ड खानपुर में, 6 सितंबर को नगर पालिका शिवालिक नगर, विकासखण्ड बहादराबाद में, 8 सितंबर को नगर पंचायत भगवानपुर, विकासखण्ड भगवानपुर, नगर पंचायत पिरान कलियर में, 10 सितम्बर विकासखण्ड नारसन, रुड़की में और 14 सितम्बर 2021 को नगर पंचायत झबरेड़ा में कैंप आयोजित किये जाएंगे।