अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 सितम्बर को
हरिद्वार। अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 सितम्बर को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान स्वागत समिति के अध्यक्ष स्वामी सहजानंद ने बताया कि अधिवेशन में देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने सहित हिन्दू हितों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो वर्ष मे आयोजित होने वाले अधिवेशन में देश भर से महासभा के पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। स्वागत समिति के महामंत्री संजीव राणा ने कहा कि हिन्दू हितों के लिए कार्य करने वाली अखिल भारत हिन्दू महासभा देश की एक मात्र हिन्दू राजनैतिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। बैठक में मोंटी राठी, चांदवीर, मोहन सिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।