सरकारी जमीन से कब्जा नही हटवाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
हरिद्वार। हरिलोक कालोनी से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे भैरव सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा की शिकायत पर सिंचाई विभाग व पुलिस टीम ने मौक पर जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चरणजीत पाहवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटा दिया जाएगा। पाहवा ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली में विभागीय अधिकारियों व पुलिस के साथ हुई वार्ता में उन्होंने अतिक्रमण हटाने व वहां हो रहे धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगाने के लिए अपनी और से अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है। यदि 15 दिन में कार्रवाई नहीं की गयी तो कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरिलोक कालोनी में एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है तथा वहां धार्मिक क्रियाकलाप किए जा रहे हैं। चरणजीत पाहवा ने मांग की कि सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होना चाहिए। इस दौरान रानीपुर विधानसभा प्रभारी विशाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, भैरव सेना युवा नेता विजेंद्र पवार, चमन लाल, प्रिंस ठाकुर, प्रिंस राजपूत आदि उपस्थित रहे।