अभद्रता व मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की मांग

 हरिद्वार। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रुड़की में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ अभद्रता, मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महाप्रबंधक और अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजे हैं। तीन दिन के अंदर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को चेताया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने संघ प्रांतीय अध्यक्ष एपी सिंह, महासचिव विनोद पांडेय, उपाध्यक्ष प्रशांत सेमवाल, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष यशवंत सिंह को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। जबकि इसके अतिरिक्त जल संस्थान के महाप्रबंधक मुख्यालय और हरिद्वार के अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी को पत्र दिया है। गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मारपीट, अभद्रता प्रकरण के शामिल तीनों कर्मचारियों ने 15 दिन पहले ही इस प्रकार वार्ता में हल्ला मचाकर महिला अभियंता को भयभीत किया था। अधिशासी अभियंता के सामने गाली गलौज और मारपीट करते हुए जेई, एएई से अभद्रता कर धमकी दी गई। ये प्रशासनिक व्यवस्था लॉ एंड ऑर्डर की खुली चुनौती है। इसलिए तत्काल प्रभाव से दोषियों का निलंबन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। तीन दिन में कार्रवाई न हुई तो गढ़वाल मंडल के सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स देहरादून कूच करेंगे।