जीपीएस सिस्टम लैस सीपीयू के वाहनो को एसएसपी ने किया रवाना
हरिद्वार। सीपीयू को हाइटेक बनाने के लिहाज से सीपीयू के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगने के बाद एसएसपी ने रविवार को वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पुलिसकर्मियों की लोकेशन पर नजर रखी जा सकेगी। रविवार को सीपीयू कार्यालय पहुंचे एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने 5 बाइकों को हरी झड़ी दिखाई। जीपीएस लगने से कोई भी सीपीयू कर्मी अपनी डयूटी में लापरवाही नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि आगे ये तकनीक कामयाब होती है तो सीपीयू के साथ ही चेतक आदि सभी वाहनों को भी इस तकनीक से जोड़ा जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि जीपीएस सिस्टम लगने के बाद अब ये सभी वाहन पुलिस कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेंगे। यदि कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत ही इन वाहनों को ट्रेस कर घटना स्थल पर भेज दिया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात बिजेन्द्र दत्त डोभाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।