लैपटाॅप चोरी मामले में एक गिरफ्तार
हरिद्वार। लैपटाॅप चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कनखल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया लैपटाॅप बरामद किया है। कनखल के मौहल्ला ईमली लाटोवाली निवासी अखिल कुशवाहा ने घर से लैपटाॅप चोरी किए जाने के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैरागी कैम्प रोड़ से कृष्णा सरकार निवासी संदेश नगर आनन्दमयी पुरम को चोरी के लैपटाॅप सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कृष्णा सरकार ने बताया कि 22 अगस्त को उसने लैपटाॅप चोरी किया था। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी कृष्णा सरकार अखिल कुशवाहा के मकान में किराएदार के तौर रहता था। इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम सिंह धामी के साथ कांस्टेबल सुल्तान तोमर, बलवन्त सिंह, बालकराम, संतोष रावत आदि शामिल रहे।