शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष हुये सेवानिवृत,सहकर्मियों ने विदाई

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी संस्था के साथ आत्मीयता के साथ जुड़े हैं। यहां के कर्मचारी अपनी सेवा काल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ व समर्पण भाव से कार्य करते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील पंवार ने कहा कि यह अवसर किसी भी कर्मचारी के लिए महत्वपूर्ण होता है जब वह लम्बे सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति ग्रहण करता है।इस मौके पर डॉ. पंकज कौशिक, द्विजेन्द्र पंत, नवीन, राजेन्द्र ऋषि, अमित धीमान, सचिन पाठक, रमेश चन्द्र, सत्यदेव, कमल सिंह, विकास कुमार, नीरज कुमार, मदन सिंह, कृष्ण कुमार, सुशील रौतेला, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, उमाशंकर शर्मा, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, हेमन्त पाल, राम अजोर, दिनेश, संजय, संजय कुमार सहित अनेक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।