चोरी की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पेचकस, चाबियां, सरिया, हथोड़ी आदि बरामद किए हैं। थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। बीती रात गश्त के दौरान राजा बिस्कुट फैक्ट्री राठोर प्लाजा के पीछे चोरी की योजना बना रहे शुभम, सौरभ व शुभम निवासी ग्राम मोरना थापा भोपा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी मनीष रामधाम कालोनी को गिरफ्तार किया। तीनो के कब्जे से लोहे की राड़, दो पेचकस, एक प्लास, एक हथोड़ी व एल.की.चाबियां बरामद हुई हैं। पूछताछ में उन्होनें रावली महदूद क्षेत्र में एटीएम तोड़ने की जानकारी भी पुलिस को दी। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।