प्रदेश व्यापार मण्डल ही व्यापारियों के हक लड़ाई लड़ रही है-चैधरी
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि आज व्यापारियों के एक ऐसे मंच की जरूरत है जो बिना राजनीति के रंग में रंगे केवल व्यापारी हितो की बात करे व कोरोना काल में टूटे हुए व्यापारी के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ सके। दावा किया कि इस तरह का दम केवल प्रदेश व्यापार मण्डल में है, बाकी दूसरे व्यापार मण्डल नेताओ के रिमोट से चलते हैं। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री चैधरी ने कहा कि दूसरे संगठनों का जिला, प्रदेश व शहर हरिद्वार कोतवाली से शुरू हो कर हरकी पैड़ी पर दम तोड़ देता है। जबकि हमारा व्यापार मण्डल आज पूरे प्रदेश का सब से बड़ा व्यापार मण्डल बन गया है। क्योंकि हमने मंदी के दोर से लेकर नोटबंदी तक व आपदा से लेकर कोरोना काल तक हर कठिन हालत में व्यापारियों के हितो के लिए संघर्ष किया है और व्यापारी के सम्मान की लड़ाई लड़ी है। साथ ही उन्होंने फिर से अपनी माँग दोहराते हुए कहा कि सरकार ने जल्दी ही आर्थिक पैकेज जारी नहीं किया तो प्रदेश भर में आंदोलन का विगुल बजाया जाएगा। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदूमन अग्रवाल ने कहा कि पूरे जिले के व्यापारी की पीड़ा को हम एक बुलंद आवाज देंगे और पूरे जिले के व्यापारी की समस्याओं को प्रशासन व सरकार से हल कराने के लिए जिस स्तर तक जाना पड़े या आन्दोलन करना पड़े हम करेंगे पर व्यापारी को उसका हक दिला कर रहेंगे। प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होने हरिद्वार जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की। जिसमें जिला अध्यक्ष प्रदूमन अग्रवाल (मंगलोर), महामंत्री विकास अग्रवाल (मंगलोर), कामिल हसन, जिला उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति (हरिद्वार), पंकज सवन्नी (कनखल), डॉ. फैजान अली (भगवानपुर), अशोक गिरि (हरिद्वार), गंगाशरण चन्देरीया (हरिद्वार), इमरान खान (मंगलोर), चैधरी वीर सिंह (शिवालीक नगर), परवेज आलम (मंगलोर), जिला प्रवक्ता विशाल वर्मा (रुड़की), कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम (मंगलोर), सचिव अरविंद सेनी (ज्वालापुर), देशराज (मंगलोर) अनुज मित्तल (लक्सर), आदेश कर्णवाल (लक्सर) व शालू चैधरी (लक्सर) को बनाया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति सुदीश क्षोत्रिय, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर सागर कुमार, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।