सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने दी विदाई

 


हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई सैन्थिल कृष्णएस राज ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी ने जिन कार्मिको को विदाई दी,उनमें हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुए महेश कुमार ने पुलिस में 39 वर्ष, 8 महीने अपनी सेवाएं दी। वहीं रामनवल तिवारी ने भी 39 वर्ष, 08 माह की सेवाएं दीं। प्रमोद कुमार को मंगलवार को रिटायर होने पर एसएसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह के मौके पर पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभवों को साझा किया गया। इस मौके पर सीओ सदर एएसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, सीओ ऑफिस बिजेन्द्र दत्त डोभाल, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत समेत अन्य पुलिसअधिकारी मौजूद रहे।