दो स्थानों पर चोरी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त शिवालिक नगर और सलेमपुर के बंद पड़े मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक शिवालिकनगर के एच-12 निवासी हिमांशु ने शिकायत देकर बताया कि उनके पड़ोस में महिला रहती है, जो बीते 24 जुलाई को अपनी बेटी के पास देहरादून चली गई थी। किरायेदार भी नहीं थे,जिन्हे घर की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अगले दिन हिमांशु ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर से एक एलईडी, एक इंडक्शन समेत अन्य सामान गायब था। उधर 25 अगस्त में सलेमपुर के बंद पड़े घर में चोरी हो गई। अतुल अपने परिवार के साथ गांव बिजनौर गए थे। मालूम हुआ कि घर में चोरी हो गई। तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो बेडरुम से एलईडी, स्टेंडिंग फैन एक स्टार्टर कथा मकान मालिक के कमरे का एलईडी व अन्य कीमती सामान गायब था। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।