सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने से होता है बच्चों की प्रतिभा का विकास- आदेश चैहान
हरिद्वार। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है। वह मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। ऐसे बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य सुगमता पूर्वक हासिल कर लेते हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शनि चैक मातृ सदन रोड जगजीतपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पार्षद विपिन शर्मा ने कहा कि संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में सहयोग व समन्वय का भाव विकसित होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुनील कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने उद्देश्य में कर्म को प्रधान बताया है। ऐसे में लोगों को अपना कर्म पूरे मनोयोग से करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा गीता हिंदुओं का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। जिसका प्रतिदिन अध्ययन करने से मनुष्य की उन्नति का मार्ग अग्रसर होता है। इस अवसर पर सोनू कश्यप, आकाश, शिवम, शिवा, डा.मांगेराम, महक पाल, गौरव कुमार उपस्थित रहे।