कोविड-19 महामारी के दुष्परिणामों के बारे में राष्ट्रीय बेवीनाॅर के जरिये चर्चा
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। पहले दिन भारत के सभी भागों से प्रतिभागियों ने आनलाइन माध्यम से जुड़कर कोविड-19 महामारी के दुष्परिणामों के बारे में चर्चा की। वेबिनार के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से विश्व का कोई भी देश अछूता नहीं रहा है। संकट की घड़ी में सभी ने आपस में मिलकर कोरोना वायरस को हराने के लिये सार्थक प्रयास किये हैं। जवाहरलाल नेहरू, दिल्ली के प्रो. अरुण एस खरात ने कहा कि खानपान एवं आन्तरिक प्रतिरोधक क्षमता के कारण कोरोना वायरस के द्वारा उत्पन्न होने वाली इस महामारी का प्रसार भारत में कम हुआ और उसके दुष्प्रभाव भी अन्य देशों की तुलना में कम देखने को मिले। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश की डा. अन्जू पाई ने वैक्सीन के शोध में होने वाले अनुसंधानों के बारे में बताया तथा कारोना से बचने के उपायों के बारे में प्रकाश डाला। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के प्रो. सुरेश चैबे ने औषधीय पौधों के बारे में बताया कि काढ़ा जैसी आयुर्वेदिक पद्धति से कोरोना के संकट के समय में बहुत अधिक लाभ प्राप्त किया है। सभी प्रतिभागियों का आभार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने किया। अध्यक्षीय भाषण में प्रो. डीके माहेश्वरी ने कोरोना वायरस के विभिन्न प्रारूपों एवं उनसे होने वाले विभिन्न दुष्परिणामों के बारे में बताया। प्रो. आरडी दुबे ने कोविड-19 से बचने के उपायों को बताया। कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागियों का स्वागत भेषज विज्ञान विभाग के प्रो. एसके राजपूत ने किया। इस कार्यक्रम में डा. विनीत विश्नोई, डा. प्रिंस प्रशान्त शर्मा, डा. विपिन शर्मा, अंकित कृष्णात्री, पंकज चैहान, मनोज, दीपक सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।