....और जब मंच पर जगह नहीं दिए जाने से नाराज हुए बाबा हठयोगी

 हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला में आयोजित स्वामी वामदेव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मंच पर जगह ना दिए जाने से नाराज हुए बाबा हठयोगी ने संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप जड़ते हुए कच्चा चिट्ठा खोलने की चेतावनी दी। रविवार को संत समिति की और से रोड़ी बेलवाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी वामदेव की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे बाबा हठयोगी को सुरक्षाकर्मियों ने मंच पर जाने से रोक दिया। इससे बाबा हठयोगी नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। बाबा हठयोगी का कहना है कि हर चीज का एक प्रोटोकॉल होता है। जिसके तहत कार्यों को संचालित किया जाता है। संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि संत समिति के पदाधिकारी संस्था को अपनी जेबी संस्था समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संत समिति के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। खासा नाराज बाबा हठयोगी ने कहा कि वह बहुत जल्द संत समिति के कारनामों का कच्चा चिट्ठा मीडिया के सामने खोलेंगे।