स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री पाण्डेय को जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र हिमांशु सिंह ने सभी विभागों, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से आगामी पूरे अक्टूबर महीने में पूरे जिले में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा, अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से प्लास्टिक अवशिष्ट का संग्रह कर उसका निपटान किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जिले से 11 हजार किलो प्लास्टिक संग्रह करने एवं उसके निपटान का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस अभियान के अन्तर्गतं पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों, राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास का क्षेत्र, ऐतिहासिक भवनों, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों आदि प्रमुख स्थानों पर विशेष तौर पर ध्यान केन्द्रित करें। श्री पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सुसंगत तरीके से संचालित करने तथा सफल बनाने के लिये विभागों एवं संस्थाओं-जैसे कॉरपोरेट सेक्टर, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक संस्थाएं, रेलवे, पुलिस, मीडिया, पंचायती राज, वन विभाग, महिला समूह, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम,एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, सिविल सोसायटी, रेड क्रॉस, व्यापार मंडल, खेल जगत से जुड़ी हस्तियांें आदि सभी का सहयोग इस अभियान में लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। अभियान की शुरूआत आगामी 01 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर से की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस0के0 झा, परियोजना निदेशक आर0सी0 तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी0एस0 चतुर्वेदी, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।