ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धाजंलि

 हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई द्वारा प्रेम नगर घाट पर शोक सभा आयोजित कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। शोक सभा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज मृदुभाषी, व्यवहारिक व समाज को समर्पित संत थे। ऐसे संत का असमय संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो जाना संत समाज के साथ ही समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। महामन्त्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय श्रद्धांजलि देने वालों में यूनियन के महामंत्री ज्ञानप्रकाश पाण्डेय के अलावा विनीत धीमान, प्रभात कुमार, पंकज स्वन्नी, नवीन कुमार, अशोक गिरी, मनोज शर्मा, देवम मेहता, योगेश कुमार, राकेश वर्मा, संजय कश्यप व बबलू थपलियाल आदि शामिल रहे।