ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

 हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के डालुवाला में गोगामहाड़ी के पास बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जौनी (35) वर्ष पुत्र जय सिंह निवासी रावली महदूद सोमवार सुबह बाइक से अपनी ससुराल डालुवाला जा रहा था। जैसे ही वह टीरा रोड पर महाडी के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। मृतक परिवार की तरफ से शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।